एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो निवासी ब्लड मैन ऑफ झारखंड हरबंस सिंह सलूजा को बिहार के खगड़िया जिले में बीते 22 जनवरी को समाज सेवा सम्मान गोल्डन जुबली अवार्ड से नवाजा गया। ब्लड मैन को मिले इस उपलब्धि से उनके जाननेवालो में हर्ष देखा जा रहा है।
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट खगड़िया (बिहार) के चौथे वार्षिकोत्सव के अवसर पर होली गैंगेज स्कूल खगड़िया के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार के सभी जिलों के समाज सेवकों, झारखंड से हरबंस सिंह सलूजा एवं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी गुरमीत सिंह बग्गा को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए गोल्डन जुबली अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की उपस्थिति में ब्लड मैन सलूजा को यह सम्मान माता कृष्णा बम द्वारा प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि, माता बम के नाम से विख्यात कृष्णा बम पिछले 41 वर्षों से सावन के हर सोमवार को डाक बम के माध्यम से बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम जाकर जल अर्पित करती रही हैं।
उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर ह्यूमैनिटी सेवियर्स बोकारो के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि कोरोना काल से अब तक उनकी संस्था को यह 50वां गोल्डन जुबली अवॉर्ड Golden Jubilee Award) मिला है।
इस गोल्डन जुबली सम्मान के लिए वे अपनी संस्था के सभी रक्त दाताओं को साधुवाद देते हुए यह सम्मान संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों को समर्पित करते हैं।
इस अवसर पर संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश सिंह, चंदन सिंह एवं सौरभ रस्तोगी सहित सभी सदस्यों ने ब्लड मैन सलूजा को राष्ट्रीय सम्मान के लिए साधुवाद दी है।
323 total views, 1 views today