एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व रिकॉर्ड धारक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा द्वारा झारखंड समेत पूरे देश में रक्तदान केे क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यों को देखते हुए उन्हें बिहार के सहरसा जिला के हद में सोनवर्षा राज में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
चेंज फार श्योर सोनवर्षा राज संस्था द्वारा 10 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में बोकारो जिला के हद में चास रहिवासी ब्लड मैन सलूजा को साइलेंट सोल्जर अवार्ड से नावाजा जाएगा।
इस संबंध में चेंज फॉर श्योर के संस्थापक ने कहा कि साइलेंट सोल्जर अवार्ड के लिये बोकारो के ब्लड मैन सलूजा को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि चेंज फॉर श्योर समाज की बेहतरी के लिये काम करने वाले सिपाही के तौर पर 10 मार्च को होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में सलूजा को साइलेंट सोल्जर अवार्ड प्रदान किया जायेगा।
ज्ञात हो कि ब्लड मैन सलूजा द्वारा समाज में रक्तदान के प्रति समर्पण को देखते हुए इन्हें पहले भी अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है। इस अवसर पर ब्लड मैन सलूजा ने बताया कि सम्मान मिलने की खबर सुनकर परिवार और संस्था केे सदस्यों और मित्रों केे बीच खुशी की लहर है। इससे उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। सलूजा ने ह्यूमैनिटी सेवियर्स केे सभी सदस्यों को यह सम्मान समर्पित करने की घोषणा की है।
146 total views, 1 views today