एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। रक्तदान एवं अन्य सामाजिक कार्यों में बहुमूल्य योगदान देने के लिए बिहार गया में शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।
जानकारी के अनुसार यह सम्मान ब्लड मैन सलूजा को शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड संस्था गया द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान समारोह में रक्तदान – नेत्रदान – देहदान के क्षेत्र में सेवा करने एवं जागरूकता लाने के लिए दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गया रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार द्विवेदी द्वारा ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।
मालूम हो कि, ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष हरबंस सिंह सलूजा को अब तक अनेकों राज्य स्तरीय सम्मान एवं राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका है। रक्तदान के क्षेत्र में सलूजा ने झारखंड के बोकारो ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड का नाम देश और विदेश में रोशन किया है।
आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन सेवा करने वाली संस्थाओं को शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, बिहार एसबीटीसी के निदेशक एन के गुप्ता, डॉक्टर बी डी शर्मा, गया जीआरपी थाना अध्यक्ष मोहम्मद जावेद इकबाल एवं अन्य वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।
इस अवसर पर ब्लडमैन सलूजा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि ह्यूमैनिटी सेवियर्स के सभी रक्तदाताओं का है, जो पिछले 14 वर्षों से मेरे साथ रक्तदान के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर नि:स्वार्थ सेवा कर रहे हैं।
333 total views, 1 views today