इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से भी नवाजे गये सलूजा
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के युवा रक्तदाता व् ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल एवं पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट तथा अंतरराष्ट्रीय संस्था निफा द्वारा इंटरनेशनल लाइफ़सेवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट एंड एक्टीविस्ट (निफा) द्वारा बीते 26-27 फरवरी को महाभारत काल के दानवीर कर्ण की भूमि करनाल के डॉक्टर मंगल सेन ओडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में दिया गया।
उक्त समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया।
शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 90वें शहादत दिवस पर निफा द्वारा आयोजित संवेदना अभियान के तहत एक ही दिन में पूरे भारत वर्ष में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर कुल एक लाख तीन हजार (103000) यूनिट रक्तदान कराकर नया इतिहास रचा गया। निफा के इस ऐतिहासिक अभियान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में शामिल किया गया है।
इस अभियान के तहत झारखंड के बोकारो निवासी ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने भी बोकारो शहर में रक्तदान शिविर आयोजित कर 123 यूनिट रक्तदान कराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा के अलावा सांसद संजय भाटिया, चिफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट करनाल जसबीर कौर, आईपीएस अधिकारी व् जेल सुपरिटेंडेंट शिवांश कबिराज,
पूर्व एडीजीपी वी कमराजा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर ब्लड मैन सलूजा ने कहा कि यह सम्मान भले ही उन्हें मिला है लेकिन यह बोकारो व् झारखंड के सभी रक्तदाताओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मैं अपने उन सभी रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं को समर्पित करता हूं जिन्होंने हर परिस्थिति में मुझे सहयोग किया और निष्काम एवं नि:स्वार्थ रक्तसेवा कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन तक का सफर मेरे साथ तय किया।
308 total views, 1 views today