एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) के ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने अपने 45 वें जन्मदिन के अवसर पर दो जनवरी को 41वां रक्तदान (Blood donation) किया। ब्लड मैन सलूजा पिछले 13 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इनके कार्यों की सराहना पूरे देश और दुनियां में चर्चा का विषय बन गया है।
सिर्फ कोरोना काल में जब लोग घर के अंदर डरे सहमे हुए बैठे रहते थे, उस समय ब्लडमैन सलूजा अपनी जान की परवाह ना करते हुए 21 रक्तदान शिविर का आयोजन किये। सिर्फ कोरोना काल में अब तक 1778 यूनिट ब्लड डोनेट करा चुके हैं।
सलूजा नेशनल फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन, भारत के राष्ट्रीय सचिव हैं। साथ हीं झारखंड राज्य के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। सलूजा बोकारो शहर में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (Bokaro blood Donor’s Association) का संचालन वर्षों से कर रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक ब्लडमैन सलूजा का कहना है कि जब तक लोग स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक रक्त क्रांति नहीं आएगी। तब तक हमें ब्लड लेने के लिए रिप्लेसमेंट डोनेट करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मैं नगर वासियों से अपील करता हूं कि वह आगे आएं और स्वैच्छिक रक्तदान करें, जिससे रिप्लेसमेंट डोनेशन को बंद किया जा सके और जरूरतमंद को समय से रक्त उपलब्ध हो सके।
392 total views, 1 views today