सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। समाज सेवी संतोष पंडा की अगुआई में पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोआमुंडी अस्पताल की ब्लड बैंक में ब्लड शॉर्ट होने तथा आपातकाल में भर्ती हो रहे मरीजों को तत्काल खून की जररूत को देखते हुए 25 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार सेवा सदस्य ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर की व्यवस्था नोआमुंडी अस्पताल में आगामी एक अक्टूबर को भी की जाएगी। जिसकी पहली शुरुआत 25 सितम्बर को की गई।
आयोजित रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम में डॉ धीरेंद्र कुमार सीएमओ, डॉ विजय रमेश टोपनो, डॉ घनश्याम बिहारी एवं एडमिनिस्ट्रेसन निरंजन मिश्र की भागीदारी सहयोगी के रूप में बनी रही। रक्तदान के समय अनवर खान उपस्थित होकर रक्तदाताओ का हौसला बढ़ा रहे थे।
शिविर में रक्त सेवा सदस्य ग्रुप की ओर से दीपक ठाकुर, अमर पात्रो, दिलशाद अंसारी, गंगाधर पान, अभिषेक प्रसाद, सुदीप दास, समीर सोनार, राहुल कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा, जबकि यहां कुल 17 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्त सेवा सदस्य ग्रुप के माध्यम से युवा गुआ, किरीबुरू, नोआमुंडी, बड़ाजामदा, डोंगापोसी, चक्रधरपुर, ओड़िशा के जोड़ा, बिलेईपाड़ा से आए थे। यहां उक्त शिविर में दो चिकित्सको ने भी रक्तदान किया, जिसमें डॉ अतनु मजूमदार (आंख) एवं डॉ खालिद मोसिन (एनाथ्रेसिया) शामिल हैं।
मौके पर अरशद रहमान, अभिषेक मुंडा, सूरज गोप, राम कुमार दास, अमन खान, मधुसूदन तुबिद, अजय प्रधान, जीतू बिरुआ, चतल दास, पवन दास, मोहित पलेई, सजल नाग, बादल बेहेरा, रामनाथ सोलंकी, बिकी राम व अन्य उपस्थित थे।
130 total views, 1 views today