चास रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चास रोटरी क्लब के सौजन्य से 21 अगस्त को रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व रोटेरियन सह ब्लडमैन हरबंस सिंह सलूजा ने किया।
आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में पुरुषो के अलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर विश्व रिकार्ड धारक ब्लडमैन सलूजा ने कहा कि अगर कोई कहता है कि ईश्वर को नहीं देखा, तो रक्तदाता को देख लें। क्योंकि रक्तदान जैसा नेकी का कार्य ईश्वर के दूत ही कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में रोटेरियन श्वेता रस्तोगी, रोटेरियन ज्योति अग्रवाल एवं नंदिनी रस्तोगी ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया। कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य नए-नए रक्तदाताओं को जोड़ना है।
रोटरी क्लब ऑफ चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि सभी सदस्य शिविर के माध्यम से समय-समय पर रक्तदान करते हैं एवं जरूरतमंदों को समय से रक्त उपलब्ध कराने में भरपूर सहयोग करते हैं। सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि क्लब थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कई वर्षों से रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रही है। यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में चास रोटरी क्लब के धनेश बंका, दीपक झांझरिया, गौरव रस्तोगी, कुमार अमरदीप, अमन मल्लिक, मनजीत सिंह, संजय कुमार रस्तोगी, शशांक अग्रवाल, सिद्धार्थ पारीख, विपीन अग्रवाल, डॉ श्रवण, डॉ संजीव, प्रेम शंकर सिंह, प्रकाश केजरीवाल, आदि।
विजय अग्रवाल, चनप्रीत सिंह, ललिता चोपड़ा, रविंदर कौर सुम्मी, अर्चना सिंह, श्वेता रस्तोगी, ज्योति अग्रवाल, डिंपल कौर, मनप्रीत कौर, नंदिनी रस्तोगी के अलावा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के डॉक्टर यू मोहंती, बी. डी. मिश्रा, सुरेश कुमार बुधिया, जयप्रकाश द्विवेदी सहित पूरी टीम का अहम सहयोग रहा।
135 total views, 1 views today