एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल में कारगिल विजय दिवस और पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर 27 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घघाटन ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि बहुत जल्द अस्पताल (Hospital) का कायाकल्प किया जाएगा।
रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि सीसीएल अधिकारियों और 2 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। जिसकी सराहना महाप्रबंधक (Genral Manager) सहित उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने किया।
बताया गया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। जीएम ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है।
रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं, जो रक्त को पतला करती है। रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ व सुंदर बनती है।
सदर अस्पताल बोकारो के टीम द्वारा रक्त संग्रह किया। मौके पर नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, एसओपी प्रतुल कुमार, सीएमओ डॉ अरविंद कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, एएसओ सीताराम यूके, डॉ पुनीत गुप्ता, इंजीनियर साकेत कुमार व बिमल आजाद, सहायक अभियंता सुबोध सिंह, यूनियन प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, शिवनंदन चौहान, आदि।
विकास सिंह, ओम शंकर सिंह, कुलदीप, विनय कुमार सिंह, जवाहर लाल यादव, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, महारुद्र सिंह, अशोक अग्रवाल, अजय झा, रमेश मिश्रा, मोहम्मद वसीम, बिनोद कुमार चौहान, श्रीराम चौहान, संजीत विश्वकर्मा, चंदन चौहान, विराट महतो, सत्येंद्र गिरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today