गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में लालगंज प्रखंड के शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह ने अपने पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ अपना जन्म दिन मनाया। साथ ही बच्चों के बीच पठन और लेखन सामग्री का वितरण किया।
नीरज सिंह के जन्म दिन के अवसर पर 18 दिसंबर को सिंह के युवा साथियो ने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में रक्तवीर अतुल कुमार सिंह के अलावे अन्य 9 युवाओं ने अपना रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर में हाजीपुर के सृष्टि ब्लड सेंटर के प्रशिक्षित टेक्नीशियन और डॉक्टर ने युवाओं से रक्त संग्रहन किया। अपना रकरदान करने के बाद रक्तवीर अतुल कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ युवा को कम से कम वर्ष में एक बार अपना रक्तदान करने चाहिए। आपका रक्त किसी बीमार को जीवन दे सकता है। इसीलिये रक्तदान को महादान कहा गया है।
292 total views, 1 views today