छब्बीस रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मुहर्रम के मौके पर 20 अगस्त को बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन. (Association) के द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो (Bokaro) में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 26 लोगों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।
इस अवसर पर ब्लड डोनर्स संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने बताया कि मोहर्रम के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर कर्बला के शहीदों को याद किया गया।
उन्होंने कहा कि शिविर में मुस्लिम भाइयों के साथ साथ अन्य समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ब्लड मैन सलूजा ने बताया कि बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के द्वारा कोरोना काल में यह 20वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अब तक कुल 1666 यूनिट रक्तदान कराया गया है। यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
संस्था के कोयलांचल प्रभारी शब्बीर अहमद अंसारी उर्फ शब्बू ने कहा कि मोहर्रम के दिन मातम मना कर खून को जमीन पर गिरा कर जाया करने की जगह यदि इसी रक्त से किसी की जान बच जाती है तो इंसानियत के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है।
शिविर में संस्था के सचिव मनीष चरण पहाड़ी, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, संतोष कुमार, जनार्दन सिंह, अंकित अग्रवाल एवं रेड क्रॉस ब्लड बैंक के डॉक्टर यू मोहंती, राजकुमार एवं उनकी पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर ब्लड मैन सलूजा ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया।
541 total views, 1 views today