उप विकास आयुक्त ने रक्तदान के लिए लोगों को आगे आने का किया आह्वान
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। ब्लड शेयर एन यू एवं भारतीय रेडक्रास सोसाइटी (Indian Redcros Sosaiti) द्वारा संयुक्त रूप से 27 मार्च को रेडक्रास परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद (Jay kishor Prasad) ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम के लिए जद्दोजहद करते हैं।
उन्होंने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं। तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने आम लोगों से रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब भी समय मिले जहां भी शिविर का आयोजन हो रक्तदान करने के लिए लोग आगे आएं। रक्तदान बिल्कुल सुरक्षित है।
उल्लेखनीय हो कि गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। इसलिए ब्लड शेयर एन यू एवं भारतीय रेड क्रास सोसाइटी ने संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया। ताकि जिले में थैलेसीमिया, प्रसव, सड़क दुर्घटना और केंसर जैसी बड़ी बीमारियों के मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, ब्लड शेयर एन यू के प्रतिनिधि अनुपम, रेडक्रास सोसाइटी के सचिव समेत रक्तदान करने वाले लोग उपस्थित थे।
227 total views, 1 views today