कारसेवकों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)। बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 8 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल (Bajrang dal) द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर कारसेवकों (Car sevaks) को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के अट्ठारह युवाओं ने रक्तदान किया।
ज्ञात हो कि प्रथम कारसेवा 30 अक्टुबर 1990 से 2 नवम्बर 1990 को हुई थी। जिसमे तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह  यादव सरकार ने निहत्थे कारसेवकों पर गोलियाँ चलवाई थी। इस गोलीकांड में हजारों कारसेवक रामभक्तों ने अपने प्राणो की आहुति दी थी। तब से विहिप व बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ता इस दिवस को हुतात्मा दिवस के रूप में देश भर में रक्तदान कर उन पुण्य हुतात्माओं को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। इसी अवसर पर यहाँ विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल की ओर से विहिप जिला मंत्री धीरेन्द्र कुमार सहित विवेक कुमार, संजय सोनी, बंटी कुमार, टुनटुन कुमार, गोल्डी कुमार, नित्यम यादव, विक्की गुप्ता, अनुज कुमार, अंकित आर्या समेत अठ्ठारह युवाओं ने रक्तदान किया।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *