बीएंडके महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने किया रक्तदान
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गायत्री चेतना केंद्र द्वारा 25 सितंबर को बोकारो जिला के हद में जरिडीह बाजार स्थित गुजराती धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने दीप प्रज्वलित कर किया। यहां लगभग तीन दर्जन रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में रक्त देने वालों में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. कोटेश्वर राव, समाजसेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अनिल अग्रवाल, जरिडीह मुखिया कंचन देवी, डॉ प्रह्लाद वर्णवाल, बीएंडके क्षेत्रीय कार्यालय के सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी आदि शामिल थे। मौके पर महाप्रबंधक राव ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। इस अवसर पर उन्होंने खुद भी अपना रक्तदान किया।
जानकारी के अनुसार केएम मेमोरियल हॉस्पिटल चास की टीम द्वारा शिविर में रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य आयोजक गायत्री परिवार कथारा के रघुनंदन वर्णवाल, नंदू विश्वकर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा।
जबकि शिविर में समाजसेवी बबलू भगत, पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी, उप मुखिया भोलू विश्वकर्मा, रघुनंदन वर्णवाल, नंदू विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, धनेश्वर महतो, राहुल कुमार, हनुमान दयाल सिंह, पंकज कुमार सिंह, पुष्पा वर्णवाल, पुष्पा सिंह, शकुंतला देवी, सरस्वती देवी, सौम्या जैन, अनीता साव, सोनू कुमार साव, सुमित्रा देवी, रूपा रानी, यशोदा देवी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
135 total views, 1 views today