शिविर में 57 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विहंगम योग संत समाज के संत प्रवर विज्ञान देव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 28 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित विहंगम योग आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 57 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में सीआईएसएफ के कई जवान सहित क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवी, सीसीएल तथा डीभीसी कर्मी में शामिल थे।
जानकारी के अनुसार विहंगम योग के प्रणेता सद्गुरु सदाफल देव महाराज द्वारा स्व रचित पवित्र ग्रंथ स्वर्वेद के कथा अमृत प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञान दिवस जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में मेदांता अस्पताल रांची के टीम ने रक्त संग्रह किया।
इस अवसर पर विहंगम योग संत समाज के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास ने कहा कि रक्तदान महा दान है। यह किसी का जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है। बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद कुमार केसरी ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए। सह संयोजक के.पी. सिंह ने कहा कि रक्तदान से कई प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है। इसलिए सभी स्वस्थ नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से लाभ ही लाभ है।
इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बोकारो थर्मल के धर्मेंद्र कुमार, सत्यजीत नाथ, सीसीएल कर्मी सुरेश राम महतो, उनकी धर्मपत्नी मालती देवी, सुनील कुमार, परमेश्वर, रमेश ठाकुर, मनजीत सिंह, मनोज कुमार भारती, विक्की कुमार, विवेक कुमार, राजेश पासवान, वैदेही श्रीवास्तव, चुन्नी देवी, अनीता देवी, यशवंत सिंह, अभिषेक सिंह, द्वारका प्रसाद महतो, समीर कुमार सहित 57 गणमान्य जनों ने रक्तदान किया।
आयोजित रक्तदान शिविर में मेदांता अस्पताल रांची के चिकित्सक डॉक्टर एस कुमार के साथ सहायक शेख अमीन, वसीम अकरम, अजय कुमार होरो, दिनेश, खिरोधर, परवेज आदि ने रक्तदाताओं से रक्त संग्रह करने, रक्त का नमूना लेने, फॉर्म भरने तथा प्रेशर जांचने आदि कामों में सराहनीय सहयोग किया।
बताया जाता है कि सीआईएसएफ जवान सत्यजीत नाथ तथा महिला मालती देवी द्वारा जीवन में पहली बार रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मेदांता टीम द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
बताया जाता है कि रक्तदान के अवसर पर बोकारो थर्मल आश्रम परिसर में विहंगम योग संत समाज के दर्जनों गुरुभाई एवं बहनो द्वारा स्वागत गान, स्वर्वेद पाठ, भजन, शांति पाठ तथा यज्ञ का आयोजन किया गया।
87 total views, 1 views today