एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एचएमएस से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के समाजसेवी संगठन क्रान्तिकारी जनसेवक संघ द्वारा 17 अप्रैल को बोकारो जेनरल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों समाजसेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
आयोजित रक्तदान शिविर में क्रान्तिकारी जनसेवक संघ के अध्यक्ष हरिनारायण सिंह, बोकारो जेनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विभूति करूणामय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ श्रवण कुमार तथा मुख्य अतिथि के रूप में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह उपस्थित थे।
उक्त शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि युनियन के अंगिभूत उक्त समाजसेवी संगठन द्वारा वर्षों से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को सर्वोत्तम दान माना गया है।
कहा कि पहले रक्तदान के संबंध में कई प्रकार की भ्रान्तियाँ आमजनों के मन में थी, मगर आज के शिक्षित और जागरूक नौजवानों ने ऐसे भ्रान्तियों से समाज को मुक्त कर रहिवासियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान दाता एवं ग्रहणकर्ता दोनो के स्वास्थ के लिए लाभदायक है।
हम रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी जनरक्षक योद्धाओं को हृदय से साधुवाद देते हैं और समाज के सभी 18 से 60 वर्ष की आयु के आमजनों से अपील करते हैं कि रक्तदान से घबरायें नहीं, रक्तदान हीं महादान है।
रक्तदान शिविर में रूनझुन सिंह, गजानंद प्रसाद, कमलेश कुमार सिंह, सुशील कुमार, लोकेश कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, पप्पु शर्मा, हरिनारायण सिंह, विनोद बिहारी गुप्ता, रामपुकार सहित दर्जनों रक्त वीरों ने रक्तदान किया।
108 total views, 1 views today