राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो के प्रसिद्ध अस्पताल केएम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा 25 फरवरी को बोकारो थर्मल स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में क्षेत्र के कई गणमान्य, पत्रकार व समाजसेवी तथा सीआईएसएफ जवानों ने रक्तदान किया। उक्त शिविर तनुश्री सपन पॉल के सहयोग से लगाया गया था। ज्ञात हो कि, तनुश्री सपन पॉल की पुत्री लिपिका पॉल मेजर थैलीसीमिया रोग ग्रस्त है, जिन्हें हर महीना ब्लड की आवश्यकता होती है।
तनुश्री बताती है कि मुझे हर महीना अपनी बेटी के लिए ब्लड की आवश्यकता होती है, जिससे मुझे काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे कई जगह भटकना पड़ता है। कहा कि मेरे जैसे और भी होंगे, जिनको ब्लड की जरुरी पड़ता है। यह शिविर वैसे भटके हुए जरूरतमंदो के लिए आयोजित किया गया हैं। जिससे रक्त संग्रह कर रक्त की कमी को दूर किया जा सके। यहां कुल 60 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिससे 60 यूनिट रक्त संग्रह किया।
मौके पर मोनिका मंडल, पेमेल, जसपाल सिंह, उषा कुमारी, संतोष कुमार, मंटू पाल, रतन पाल, दुर्गा वाहिनी के सोनी कुमारी, लवली भारती, नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today