राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ डीवीसी बोकारो थर्मल शाखा की ओर से 23 जनवरी को बोकारो क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बोकारो ब्लड बैंक की सहायता से रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त रक्तदान शिविर में डीवीसी कर्मचारियों के अलावा उनके परिवारजन एवं विद्यालय के शिक्षकों इत्यादि ने रक्तदान किया। शिविर में लगभग 40 यूनिट रक्त कलेक्ट किया गया।
रक्तदान शिविर के आयोजन में बीएमएस के बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष अरघा बसु, एम के चौधरी, सचिव राजदेव सिंह, संयुक्त सचिव शाहिद इकराम, जितेन्द्र सिंह, बासुदेव महतो सहित कई अन्य उपस्थित थे।
19 total views, 19 views today