एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के ऑफिसर क्लब में 18 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
जानकारी के अनुसार सीएसआर द्वारा ऑफिसर्स क्लब में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार एवं के.बी.कॉलेज बेरमो के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन के पश्चात सर्वप्रथम के. बी.कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने रक्तदान किया। वहीं बोकारो ब्लड डोनर एसोसिएशन के तरफ से महाप्रबंधक को अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया गया।
यहां रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं को बोकारो ब्लड एसोसिएशन के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मेगा रक्तदान शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर में बोकारो ब्लड डोनर संगठन के द्वारा संयुक्त रूप से सहयोग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक ने कहा कि आप अपना बहुमूल्य रक्तदान करके किसी अनजान व्यक्ति या जरूरतमंद इंसान की जान बचाने का सौभाग्य प्राप्त करे।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, क्षेत्र के विभागाध्यक्ष सीएसआर चंदन कुमार, विक्रम कुमार, सूर्य भूषण कुमार, बोकारो ब्लड डोनर संगठन के राखी झा, शब्बीर अहमद अंसारी उर्फ शब्बू, मनोज कुमार, विनय वेद, जयप्रकाश बाउरी, मिथिलेश कुमार, महताब अली अहमद, जावेद अहमद, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य शमशुल हक, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर निबंध के माध्यम से संदेश देने का कार्य सुप्रिया कुमारी, श्रुति कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, सुभाष कुमार, सोनू कुमार शर्मा, आकांक्षा अग्रवाल, प्रथम कुमार, शहजादी सहगुफा, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी, अंजली भोक्ता, तस्लीम अख्तर, कुमकुम कुमारी, सुनैना कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता, जागृति कुमारी,अर्पिता महिला मंडल कथारा महिला समिति के सदस्य, एनएसएस के स्वयं सेवक उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार सीसीएल द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत रेलवे कॉलोनी असनापानी स्थित मैदान में 19 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल नहीं शामिल हो पाएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष सीएसआर चंदन कुमार ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में अब बेरमो विधायक के बदले गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो शामिल रहेंगे।
125 total views, 1 views today