रक्तदान महादान है, अधिक से अधिक लोग करें रक्तदान-रविंद्र
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर को बोकारो जिला के हद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेरमो के कार्यकर्ताओं द्वारा राजेंद्र स्मृति भवन फुसरो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन 16 वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय और बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने फीता काटकर किया। इसके बाद रक्तदान का सिलसिला शुरू हुआ। शिविर में 15 लोगो ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर 16वीं लोकसभा सांसद पांडेय ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। ब्लड बैंकों में रक्त के आवश्यकता की निरंतर पूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह होना जरूरी है।
भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव और पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि युवा सारे देशवासियों को जाति, वर्ग, संप्रदाय, पंथ का भेद किए बिना अपना समझते हैं। वे बिना किसी भेदभाव के उनकी सेवा करना चाहते हैं।
रक्तदान शिविर में वर्तमान फुसरो मंडल अध्यक्ष और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का उपस्थित नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा। चर्चा भी क्यों ना हो भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यक्रम हो और उसका पदाधिकारी उपस्थित ना हो।
शिविर में पूर्व जिलाध्यक्ष जगन्नाथ राम, जिला मंत्री विक्रम पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री दिनेश सिंह, मंत्री टुनटुन तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी वैभव चौरसिया, वार्ड पार्षद भरत वर्मा सहित रमेश स्वर्णकार, सचिन मिश्रा, आशीष विश्वकर्मा, यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
259 total views, 1 views today