शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेरमो- फुसरो शाखा द्वारा बोकारो जिला के हद में अग्रसेन भवन फुसरो मे 20 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्ष सुरूची जिंदल और प्रांतीय प्रकल्प नेत्र देह, रक्त और अंगदान प्रमुख गरिमा अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित शिविर में दर्जनों की संख्या में रहिवासियों ने मानव जीवन की रक्षार्थ रक्तदान किया।
इस अवसर पर गरिमा अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति समाजहित में कई कार्यक्रम आयोजित करती है। रक्तदान शिविर भी उन्ही सामाजिक कार्यक्रमों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से रहिवासियों को रक्तदान के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस समिति से जुड़ी महिलाओं ने समाज हित में कई कार्य किए हैं।
इस कारण बेरमो की मारवाड़ी महिला समिति का राष्ट्रीय स्तर पर नाम है। समिति की सचिव हिमांशी अग्रवाल ने कहा कि समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाने से लेकर योगा शिविर, गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करने से लेकर विभिन्न व्रत-त्योहार में भक्तों की सेवा करने का काम भी किया जाता रहा है।
कोषाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से निःशुल्क होमियोपैथिक इलाज में सहयोग से लेकर जनसेवा के अन्य कई कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर के एम मेमोरियल अस्पताल चास के द्वारा रक्त संग्रह किया गया।
शिविर को सफल बनाने में ओम प्रकाश अग्रवाल, आनंद गोयल, प्रेम राज गोयल, सरवन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, लक्ष्मी खेमका, सीमा गोयल, पिंकी अग्रवाल, उमा राठी, मनीषा पेडिवाल आदि ने योगदान दिया।
214 total views, 1 views today