प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा द्वारा बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के जरीडीह बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर स्थानीय दामोदर नाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया।
इस आयोजन का उद्घाटन सीसीएल के बीएंडके जीएम एमके राव व अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में मेदांता अस्पताल रांची और के एम मेमोरियल अस्पताल चास बोकारो द्वारा रक्त संग्रह किया गया। जिसमें कई महिला सहित लगभग 70 रहजवासियों ने ब्लड डोनेट किया। सभी रक्तदान करने वालों को गुलाब का फूल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य शंभू सोनी, पप्पू साहनी, अमन अंसारी, रिजु खान, अशरफ अंसारी, कपिल कुमार, विशाल कुमार, राजा अंसारी, करण भाटिया, आदि।
हर्ष कुमार, रितेश पंसारी, सुरेश श्रीवास्तव, सुशांत रायका, शैलेश कुमार बरनवाल, रंजीत कुमार, सुदामा गिरि, सुफियान मंसूरी, शाहबाज आलम, टिंकू श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, शम्मी श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, अरविंद साहनी, आकृति कौर, सोनी अग्रवाल सहित लगभग 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
मौके पर झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय भगत, गॉड इज वन के सचिव सरदार इंदरजीत सिंह, शिव प्रकाश पांडेय, अजीत साव, मुकेश सिन्हा, विनोद चौरसिया, हितेश भाई कोठारी, नीरल कुमार, टिंकू साव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
198 total views, 1 views today