ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में 2 दिसंबर को एनएसएस इकाई एक, दो, श्रेया क्लब और रेड क्रॉस गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां प्रो संजीव सिन्हा, राखी सिन्हा तथा सौमित्र समन्ता तथा दो अन्य छात्राओं ने रक्तदान किया। कुल पाँच यूनिट रक्त दान किये गए।
इस अवसर पर डॉ निवेदिता, डॉ नीलम, डॉ अनुज, प्रोफेसर सुशील राय, प्रो. संजीव सिन्हा, प्रो. नम्रता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर प्रोफेसर्स इंचार्ज प्रो. सुशील राय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान इस वक्त और कोई दान नहीं हो सकता है। सबों को अपने परिवार में यह परम्परा बनाने की जरूरत है कि वो कम से कम वर्ष में एक बार रक्तदान जरूर करे।
एनएसएस अधिकारी ने कहा कि खून का कोई विकल्प नहीं होता। इसलिए दान करने की परंपरा बनाने की जरूरत है। आपका एक यूनिट खून की की जान बचा सकता है। इसलिए रक्तदान जरूर करें।
295 total views, 1 views today