प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। स्वर्गीय हरिकला देवी (नेपाली चाची) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 3 जनवरी को अखिल विश्व गायत्री परिवार बेरमो प्रखंड द्वारा गायत्री मंदिर सुभाष नगर मे श्रद्धांजलि सभा सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त रक्तदान शिविर में रेड क्राश सोसायटी बोकारो ने 38 युनिट ब्लड का कलेक्शन किया। इस पुनित कार्य मे गायत्री समाज बेरमो प्रखंड समन्वयक रघुनन्दन बरनवाल, युवा प्रखंड समन्वयक जितेंद्र चौहान, युवा प्रकोष्ठ उप समन्वयक विनय वर्णवाल, संजय सिंह, जय बहादुर थापा, मनोज विश्वकर्मा, नन्दू विश्वकर्मा, शिव प्रसाद, उपेन्द्र साव, हरिद्वार सिंह, बाबु सेठ, चन्द्रावती देवी, इन्दु कुमारी, गीता कुमारी, आओ गढे संस्कारवान पीढ़ी उप समन्वयक अर्चना वर्णवाल, अपर्णा चक्रवर्ती, सुनीता देवी, जानकी कुमारी, रेवा राम, डेगलाल महतो, मुकेश मिश्रा, महेन्द्र चौधरी, शरद अग्रवाल, राणाजी, पिंटू वर्णवाल, मनोज केडिया, मंच सिंह, रिषी राज, पियुष वर्णवाल, कैलाश वर्णवाल, ममता केडिया, निशा सोनी वर्णवाल इत्यादि उपस्थित रहे।
वहीं रक्तदान शिविर में रेड क्राश सोसायटी बोकारो के डॉ गणेश साव, रंजन कुमार, विकास कुमार, चुरामन महतो, राज महथा, ओमप्रकाश कुमार, इशिका कुमारी द्वारा कैंप किया गया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को दुध के साथ नाश्ता दिया गया। साथ ही ध्यान, यज्ञ का कार्यक्रम हुआ, भोग मे अमृतासन (खिचड़ी) की व्यवस्था थी।
49 total views, 1 views today