रेडक्रॉस द्वारा खून का सौदेबाजी रक्तदाता का अपमान-रक्तदात्री बंदना सिंह

आइसा-ऐपवा की जांच टीम को वर्षों से खून के गोरखधंधे की मिली जानकारी

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district) में रक्तदात्री के नाम से मशहूर महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने दान में मिले नि:शुल्क रक्त को रेड क्रॉस कर्मी द्वारा उंची कीमत पर बेचने का मामला सामने आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे रक्तदाता का अपमान बताया है।

महिला नेत्री सिंह ने 23 अप्रैल को इस मामले पर जिला सिविल सर्जन (सीएस) डॉ संजय कुमार चौधरी (District Sivil surgeon Dr Sanjay Kumar Choudhary) द्वारा गठित जांच टीम को मामले की लीपापोती की कोशिश बताते हुए इसे खुद जिलाधिकारी द्वारा जांच करने की मांग की है।

इस संबंध में उन्होंने कहा है कि मरते को बचाने के लिए वे स्वयं एवं आइसा- ऐपवा के कार्यकर्ता समेत जिले के अन्य संगठन एवं व्यक्ति लगातार रक्तदान करते रहे हैं। नि:शुल्क रक्तदान लेकर इसके नाम पर सौदेबाजी बर्दाश्त से बाहर है। इससे रक्तदाता समेत जिलेवासी शर्मशार हैं। इस मामले के दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।

ऐपवा नेत्री सिंह ने रक्त की सौदेबाजी की घटना सामने आने पर संगठन द्वारा इसकी जाँच करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जांच में नि:शुल्क रक्त के नाम पर वर्षों से रेड क्रॉस एवं ब्लड बैंक कर्मियों द्वारा उंचे दामों पर रक्त की सौदेबाजी करने की जानकारी मिली है। इसमें कई वर्तमान एवं पूर्व कर्मी के भी शामिल होने की संभावना है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाँ कि इस मामले में अधिकारी एवं कर्मियों की मिलीभगत से लाखों- लाख रूपये रक्त की सौदेबाजी कर उनलोगों ने अकूत संपत्ति अर्जित किया है। इसकी संपूर्ण जांच कर मामले का पर्दाफाश कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *