रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सौजन्य से आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बगदा के अंतर्गत विभिन्न गाँव मे बीते 17 अक्टूबर को रात्रि में फाइलेरिया रोकथाम को लड़ रात्रि रक्त पट्ट संग्रह का कार्य किया गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय पंचायत की मुखिया गीता देवी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कर पंचायत के सभी रहिवासियों को फाइलेरिया का जाँच करवाने के लिए अनुरोध किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कसमार ने बताया कि सीएचसी कसमार अंतर्गत गाँव बगदा एवं खैराचतार के मेरमहारा गाँव मे रात्री रक्त पट्ट संग्रह का कार्य एमटीएस कसमार शैलेश ठाकुर के देखरेख में कराया जायेगा।
रक्त संग्रह कार्यक्रम के अवसर पर एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन, प्रयोगशाला प्रोवोधोगिक चुरामन महतो, नवीन कुमार, सहिया अनिता देवी, यशोदा देवी सहित सीएचसी कसमार के अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
105 total views, 1 views today