प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाजामदा डॉ धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में चिकन पॉक्स नाम की बीमारी की जांच की गई।
एचएससी के अंतर्गत गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में चिकन पॉक्स को लेकर बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम मरीना अन्ना लकर एवं साहिया साथी अनीता पूर्ति ने एक शिविर का आयोजन कर घर घर जाकर चिकन पॉक्स को लेकर रक्त संग्रह किया गया।
इस दौरान डब्ल्यूएचओ एफएम के जितेंद्र कुमार वर्मा की निगरानी में सर्वे किया गया। इस सर्वे के दौरान रक्त संग्रह में 16 संदिग्ध मरीज मिला। जिसमें से 7 व्यक्ति का सैंपल लिया गया। जिसे जांच हेतु डब्ल्यूएचओ के ऑफिस भेजा गया। इस मौके पर संयुक्त टीम में जितेंद्र कुमार वर्मा, एएनएम मरीना अन्ना लगड़ा, सहिया साथी अनीता पूर्ति आदि मौजूद थे।
123 total views, 1 views today