पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। ओडिशा सतर्कता विभाग ने 21 मार्च को देवगढ़ जिले के रीमल की ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी (बीवीओ) डॉ. सुस्मिता सेठी को एक पोल्ट्री किसान से 5,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी बीवीओ ने एक पोल्ट्री किसान से गांव के पोल्ट्री फार्म निर्माण के लिए लंबित सब्सिडी बिल जारी करने के लिए उसके पक्ष में संपत्ति सत्यापन रिपोर्ट जमा करने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उक्त राशि देने में संबंधित किसान स्वयं को असमर्थ पा रहा था। अंततः उसने सतर्कता विभाग में आवेदन देकर इसकी शिकायत की।
बताया जाता है कि सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने किसान से रिश्वत लेते हुए बीवीओ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद डॉ सेठी के कब्जे से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई। गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया गया। जालसाजी के बाद, आय से अधिक संपत्ति (डीए) के मामले में आरोपी ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सेठी से जुड़े दो ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली गई।
इस संबंध में सतर्कता पी.एस. पीसी (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला क्रमांक 05 के तहत दर्ज किया गया है। विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बीवीओ के खिलाफ जांच जारी है।
198 total views, 1 views today