रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में संवेदक द्वारा बेतरतीब पाइपलाइन बिछाए जाने से आक्रोशित प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने संबंधित कार्य संवेदक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बताया जाता है कि कसमार प्रखंड में जितने भी पेयजल विभाग द्वारा पाइप बिछाया गया है वह संवेदक की मनमानी से जहां तहां रोड को काटकर छोड़ दिया गया। जिससे आने जाने के क्रम राहगीर गिरकर चोटील हो जाते हैं। इस बात पर कसमार प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्रम ने 29 सितंबर को कहा कि मनमानी काम को लेकर उनके द्वारा मंत्री पेयजल विभाग से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग किया जाएगा तथा संवेदक की मनमानी को रोकने की भी मांग किया जायेगा।
बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हेंब्रम ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में गलत काम नहीं होने देंगे। सरकार का जो सोच है कि सही विकास दिखे। इसके लिए सरकार कई महत्वपूर्ण योजना चला रखी है। इसमें एक महत्वपूर्ण योजना पेयजल विभाग का है, लेकिन विभाग में सही काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित संवेदक द्वारा पेटी देकर पाइपलाइन का काम कराया जाता हैं इससे गुणवत्ता पर काफी असर पड़ता है।
93 total views, 1 views today