रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। नेहरू युवा केंद्र बोकारो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 2 मार्च को संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के जय हिंद क्लब बरईकला द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो द्वारा किया गया।
बताया जाता है कि 2 मार्च को खेले गये फुटबॉल फाइनल मैच में विवेकानंद युवा क्लब करकट्टा कला ने जय हिंद क्लब बरईकला की टीम को 2-1 से हराया। वालीबॉल में बराईकला की टीम ने चैनपुर को 10- 7 से मात दी। वही महिला कबड्डी में सारी सरना क्लब करकट्टा कला ने जय हिंद क्लब बराईकला को 7-5 से हराया। रिले रेस में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चियों ने बाजी मारी।
दो दिवसीय चलने वाले इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता एवम् उपविजेता प्रतिभागी को एनवाईकेएस द्वारा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो, वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार महतो, आनंद कुमार मुर्मू, शमशेर आलम, शिक्षक अमित कुमार, राजेन्द्र ठाकुर, नीलकमल वर्मा, विनोद कुमार, उमेश महतो, शांति प्रसाद मोदी, आदि।
बसंत महतो, बालदेव, पप्पू, सुधाकर, मुस्लिम अंसारी, मनोहर नायक, सावित्री देवी, जेएच क्लब के अध्यक्ष विनोद महतो, अरविंद महतो, संजय महतो, उर्वशी कुमारी, नीतू, सुलेखा, खुशी, तनु, स्वेता, लक्ष्मी, वर्षा, सुषमा, छोटी, अंजली, प्रियांशु, द्रौपती, रानी, लखी, पीयूष, ज्योति, अमर, सोनू, शिवा, राजू महतो, राज कुमार, भुनेश्वर सोरेन आदि मौजूद रहे।
159 total views, 1 views today