एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल में सीपीएम (माकपा) का बेरमो प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 4 अक्टूबर को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य अख्तर खान व संचालन विजय भोई ने की। शिविर का उद्घाटन श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने किया।
आयोजित प्रखंड स्तरीय शिविर में बतौर शिक्षक रेणु दास ने राजनितिक शब्दाली पर, भागीरथ शर्मा ने बुनियादी मार्क्सवाद तथा रामचंद्र ठाकुर ने पार्टी कार्यक्रम और पार्टी संगठन पर उपस्थित कॉमरेड साथियों का कक्षा लिया। धन्यवाद ज्ञापन बेरमो लोकल कमिटी सचिव मनोज पासवान ने किया।
इस मौके पर कॉ कमलेश गुप्ता, कॉ कन्हाई शर्मा, कॉ रमेश तुरी, कॉ भोला रजक, कॉ शिबू तांती, कॉ हसमुदीन अंसारी, कॉ दीना केवट, कॉ राजू साव, कॉ राजू सिंह, कॉ मंजू देवी, कॉ जावा देवी सहित अन्य मौजूद थे।
206 total views, 1 views today