भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय अध्ययन शिविर संपन्न

बतौर शिक्षक माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। प्रारंभिक पार्टी शिक्षा माला भाग-1 का सामूहिक पाठ के बाद मुख्य विंदु पर मार्क्सवादी नजरिये से तर्क-वितर्क कर भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय अध्ययन शिविर 13 जनवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड बाजार क्षेत्र के नीम चौक पर आयोजित किया गया। अध्ययन शिविर की अध्यक्षता माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला सचिव आशिफ होदा (District secretary Ashif hoda) ने किया।
दरभंगा से मिथिलांचल स्तरीय अध्ययन शिविर में भाग लेकर लौटे माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शिविर में बतौर शिक्षक भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से माले नेता शंकर सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, नौशाद तौहीदी, बासुदेव राय, मो. नियाज, मो. नौशाद, धर्मेन्द्र पासवान, रजिया देवी, नीलम देवी, जीतेंद्र सहनी समेत अन्य माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिविर में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 25 जनवरी को मशाल जुलूस निकालने एवं 30 जनवरी को गांधी चौक से राजधानी चौक तक मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। जबकि प्रभात रंजन गुप्ता ने मनरेगा से पांडे पोखर, पशुशेड, सोख्ता निर्माण आदि के नाम पर लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष चलाने की घोषणा की। मौके पर पार्टी सदस्यता चलाने, नवीकरण करने, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध के वार्षिक ग्राहक बनाने समेत आइसा, इनौस, ऐपवा, किसान महासभा, खेग्रामस की सदस्यता अभियान चलाकर कमिटी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद किसान को श्रद्धांजलि देने के साथ शिविर समाप्ति की घोषणा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जुलूस निकालकर नीम चौक पर तीनों कृषि कानून का प्रति जलाया गया।

 366 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *