एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के अरमो पंचायत सचिवालय में 17 जनवरी को प्रखंड स्तरीय रवी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घघाटन बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, जिप सदस्या सहजादी बानो एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित किसानों को बेरमो प्रखंड बीटीएम स्वतंत्र कुमार गौतम ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। बीटीएम गौतम ने किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, केसीसी योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा कई प्रकार के लाभकारी योजना चलाई जा रही है। किसानों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
मौके पर जिला परिषद सदस्या सहजादी बानो, टीवीओ डॉ अजय, स्थानीय पंचायत की मुखिया कथरीना हांसदा, पंचायत समिति सदस्या तालो देवी, पंचायत सेवक योगेश्वर मांझी, सांसद प्रतिनिधि कौशल यादव, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य नारायण महतो, आदि।
एटीएम अनिल कुमार गौतम, सीमा महतो, चंद्रदेव घांसी, मालती सिंह, मनीराम मांझी, मनोज कुमार सिंह, संतोष महतो, भुनेश्वर तुरी सहित सौ से अधिक आसपास के ग्रामीण हलकों के किसान उपस्थित थे।
184 total views, 1 views today