प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petawar block) के हद में आदर्श पंचायत पिछरी दक्षिणी सचिवालय में 3 फरवरी को प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह 75 वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (Manager) सह उप परियोजना निदेशक आत्मा बोकारो की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम (Program) के मुख्य अतिथि बतौर पेटरवार प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो आमंत्रित थे।
आयोजित कार्यक्रम में किसानों को केचुवा खाद, टपक सिंचाई, उन्नत कृषि, मडुवा खेती, फुवारा विधि, मिट्टी जांच, कृषि ऋण माफी योजना, गर्मा मूंग, एनिमल हॉस्टल, लकड़ी की राख से फायदे के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
मौके पर बीटीएम लूटबरन महतो, 20 सूत्री सदस्य राजेंद्र नायक, जनसेवक नित्यानंद महतो, बलराम कृषि विकास सेवा केंद्र के प्रशिक्षक संजय कुमार, नरेश कुमार टुडु, राम प्रसाद नायक, नारायण महतो, बासुदेव महतो के अलावे काफी संख्या में महिला-पुरुष कृषक उपस्थित थे।
317 total views, 1 views today