प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के बेरमो विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले दस पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के वित्तीय वर्ष 2021/22 के लाभुकों के बीच पीएम आवास योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण के लिये चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि बतौर बेरमो विधायक कुमार जयममंगल एवं बीडीओ (BDO) पेटरवार शैलेंद्र कुमार चौरसिया उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड के दस पंचायत में 241 लाभुकों के नाम सूचीबद्ध किया गया।
आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि विधायक कुमार जयमंगल के हाथों वितरण की शुरुआत कर 30 लोगों को स्वीकृति पत्र बांटे गए। साथ हीं बीडीओ द्वारा पंचायत के अध्यक्ष/प्रधान के हाथों वितरण हुआ। लाभुकों की कम उपस्थिति के कारण आधा वितरण शेष रह गए।
इस अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल एवं बीडीओ ने अपने संबोधन में लाभुको एवं ग्रामीणों से कहा कि अपनी समस्याओं को हमें अवश्य बताएं। उसके समाधान के प्रति हम तत्पर हैं।
मौके पर चलकरी उत्तरी के ग्राम अध्यक्ष/प्रधान निशा देवी, खेतको मुखिया सब्बीर अंसारी, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, अवनी दास, भरत लाल प्रसाद सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दामोदर स्वरूप ने किया।
255 total views, 1 views today