एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में बीते 23 मार्च को गायत्री परिवार गोमिया प्रखंड की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा ने किया।
आयोजित बैठक में अगले वर्ष 2026 में गायत्री समाज के संस्थापक माता भगवती शर्मा की जनशताब्दी वर्ष तथा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप (सन् 1926) में प्रज्वलित का भी 100 वर्ष पूरे होंगे।
इसे लेकर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गयी।कहा गया कि माता भगवती देवी का जन्म शताब्दी तथा अखंड दीप का शताब्दी वर्ष 2026 में शांतिकुंज हरिद्वार में मनाया जाएगा। इस निमित्त शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश यात्रा पूरे भारत में निकाली गई है। जो झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में दिसंबर 2025 में आएगी। उसकी रूट चार्ट तैयार किया गया, ताकि गोमिया के कुल 36 पंचायतों में ज्योति कलश यात्रा का भ्रमण कराया जा सके।
साथ ही गोमिया प्रखंड में जितने भी प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल तथा संस्कृत मंडल है उसका नवीकरण कराया जाएगा। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी गायत्री परिजन का व्यक्तिगत बायोडाटा शांतिकुंज भेजने का निर्णय लिया गया, जिससे उनका आईडी पंजीकृत हो सके। गोमिया प्रखंड के गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा, जन चेतना केंद्र कर्माटांड़ तथा चरण पीठ बड़की सीधाबारा का शांतिकुंज से पंजीयन प्रपत्र शांतिकुंज भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में गायत्री समाज के बोकारो जिला उप समन्वयक सुरेश प्रसाद महतो, डेगलाल महतो, सुरेश प्रसाद, कालेश्वर महतो, आईईएल गोमिया से बीपी अग्रवाल, मंजू देवी, कसवागढ़ से बीणा देवी, राहुल कुमार गुप्ता, कर्माटांड़ से अजीत कुमार गुप्ता तथा गांगी देवी, खुदगड्ढा से केशव प्रजापति तथा हीरालाल प्रजापति, बोडिया बस्ती से हेमिया देवी, कर्मी देवी, कलावती देवी, सीता देवी, शीला देवी तथा पुष्पा देवी ने भाग लिया।
बैठक में व्यवस्था बनाने में गायत्री परिवार कथारा के लालबाबू सिंह, सुजीत कुमार सिंहा, हनुमान दयाल सिंह, जयप्रकाश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, झरीलाल बरनवाल, शंभू बरनवाल, अर्जुन बरनवाल, सतीश बरनवाल, डॉ दिनेश कुमार, रीना सिंहा, बेबी सिंह, पूजा देवी, रेखा बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, बोकारो थर्मल से राम सेवक पांडेय, काशीनाथ, धीरज शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो भाई बहनों ने भाग लिया। वहीं संगीत सीताराम चौहान तथा हरि प्रसाद द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम पूर्वाह्न दस से अपराह्न एक बजे तक चला। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों भाई बहनों ने भाग लिया।
86 total views, 1 views today