सीएचसी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना सरकार का उद्देश्य-विधायक

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 सितंबर को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में क्षेत्र के विधायक, जिला सिविल सर्जन सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार लातेहार जिला उपायुक्त हिमांशु मोहन के निर्दश पर जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार की देखरेख में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन विधायक बैद्यनाथ राम, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभु चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन मो. इम्तियाज ने की।

आयोजित स्वास्थ्य मेला के अवसर पर विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन करने का मकसद है प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक रहिवासियों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान करना है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का उद्देश्य है।

स्वास्थ्य मेला के उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने कई विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। स्वास्थ्य मेला में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच नि: शुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक राम ने स्वयं मरीजों के बीच दवा कीट का वितरण किया।

आयोजित स्वास्थ्य मेला में आयोजित कार्यक्रम को विधायक के अलावा लातेहार के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभु चौधरी, स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, चंदवा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलु कुमार, लोकसभा प्रत्याशी रहे और कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र साव, आदि।

जिला स्वास्थ्य परामर्शी सदस्य व् सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी, बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंझु, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, समाजसेवी रामयश पाठक, रवि कुमार डे, सत्येंद्र यादव, बीपिन तिवारी, समाजसेवी राजेश चन्द्र पांडेय, सुमन सुनील सोरेंग आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर वरिय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा डॉ चंन्द्रमनी बाखला, डॉ तरुण जोश लकड़ा, दंत चिकित्सक डॉ कंचन बाड़ा, डॉ अमृत मिश्रा, सीएचओ सुनीता कुमारी, बीपीएम मीरा केशरी, लिपिक बीनीता देवी, एमटीएस कृष्णकांत कुमार, अस्पताल कर्मी प्रवीण कुमार भोला, देवाशीष पंडा, रवि शंकर मिश्रा, आदि।

हसीब आलम, प्रभु कुमार, बीरबल भगत, मनीष कुमार, त्रिलोकी सिंह, रमेश राम, धनेश्वर प्रसाद, सौरभ मिश्रा, सुमीत कुमार, संजय कुमार, सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, उर्मीला कुमारी, नीलम मिंज, देवंती देवी, डाटा प्रबंधक नेहा सरमिन, एसटीएलएस राजा महतो, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, विकास रंजन, अमर प्रसाद, संजय विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, चंद्रमोहन प्रसाद, मनोज कुमार, बीटीटी देवाकांत तिवारी, पुरषोत्तम मुंडा, बीरेंद्र कुजूर आदि उपस्थित थे।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *