स्वास्थ्य मेला में 73 जरूरतमंदो का बना आयुष्मान कार्ड
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में पीएचसी बडाजामदा द्वारा नोवामुडी स्वास्थ्य केन्द्र में 15 सितंबर को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में 73 जरूरतमंदो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
जानकारी के अनुसार पीएचसी बडाजामदा के चिकित्सा प्रभारी डॉ हरेंद्र सिंह मुंडा के अगुवाई एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों की अध्यक्षता में नोवामुडी स्वास्थ्य केन्द्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
नोवामुंडी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों एवं कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष मनजीत प्रधान द्वारा किया गया।
मौके पर जरूरतमंद रहिवासियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर जानकारी डॉ मुंडा के द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में पीड़ित रहिवासियों को चिकित्सा किट प्रदान किया गया। टीवी रोग के ग्रसित रोगियों को सेल्फ केयर किट चप्पल एवं टब प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मेला शिविर में 73 रहिवासियों को आयुष्मान कार्ड बनाकर चिकित्सा सुविधा के तहत मिलने वाले लाभ के प्रति जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों के उपचार हेतु चिकित्सीय परामर्श दिया गया। मौके पर सीमावर्ती दर्जनों ग्रामीण व पीड़ित रोगियों को चिकित्सकीय लाभ लेते हुए देखा गया। आधार संख्या में मरीज के बीच निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
82 total views, 1 views today