विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां द्वारा डाक बंगला में 27 मार्च को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार, गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो मुख्य रूप से मौजूद थे।
बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन स्थानीय डाक बंगला में किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी एवं पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य संबंधी तेईस स्टाल लगाए गये थे, जिसमें मुख्य रुप से आंख से संबंधित, बीपी, शुगर, कुपोषित बच्चों का उपचार, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, किशोरी परामर्श, कोविड वैक्सीन, योगा संबंधित एवं दवा वितरण का स्टाल लगाया गया था।
जानकारी के अनुसार आयोजित स्वास्थ्य मेला में आसपास के दर्जनों गांवो के करीब 632 रहिवासियों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, मुखिया बलराम रजक, समाजसेवी संदीप स्वर्णकार, जानकी यादव, राजा नायक, डॉक्टर रंजन, डॉ निशा किडो, डॉ पूनम, डॉ प्रियंका, डॉ पूर्णेन्दु गोस्वामी, आयुष चिकित्सक, लक्ष्मी मजूमदार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी मौजूद थे।
189 total views, 1 views today