एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के पिछरी दक्षिणी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विधालय में स्वास्थ्य मेला जागरूकता मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, प्रखंड प्रमुख शारदा देवी, जिला परिषद सदस्य अशोक मुर्मू, पिछरी दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, झामुमो नेता घुन्नु हाँसदा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि एक दिवसीय कैंप में स्वास्थ्य संबंधित स्टाल लगाये गये है। यहां के रहिवासी अपने स्वास्थ्य का जाँच अवश्य कराये। यहां 16 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें सभी कर्मचारी बैठे हैं।
इसमें आप अपने स्वास्थ्य का भी जांच करा सकते हैं और आसपास के अपने पड़ोसी को भी इसकी जानकारी दें। जिससे कि स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दें।
मौके पर अभय ठाकुर, कॉंग्रेस के युवा नेता गणेश मिश्रा, आशीष पाल, दुर्गा महतो, मिडिया प्रभारी विक्की महतो, प्रधानाध्यापक धनेश कुमार महतो, अंबरीश पोद्दार, नीलकंठ दास, मनिष मिश्रा, अबू कलाम, गोपी महतो, मिथलेश सोनी, शिवप्रसाद, उपेंद्र कुमार, विजय मरांडी, मगंल हांसदा, ललन टुडू, अनिल मुर्मू, पंकज मिश्रा, तपन मिश्रा सहित सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today