विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के नए भवन प्रखंड सह अंचल कार्यालय (Block cum Cicrle office) निर्माण में घोर अनियमितता की बात सामने आ रही है।
ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल की योजना से बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड मुख्यालय के बगल में लगभग चार करोड़ की लागत से बन रहे नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण कार्य को संबंधित संवेदक द्वारा तय मानक के अनुसार काम नहीं कराया जा रहा है। संवेदक द्वारा जमकर अनियमितता बरती जा रही है। जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त भवन निर्माण कार्य में धडल्ले से बंगला भट्ठा ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही निम्न कोटी का सीमेंट और सरिया भी निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है।
इस संबंध में विशेष प्रमंडल के जेई से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि निर्माण कार्य में लग रही बांग्ला भटा् के ईटो को वहां से हटाया जाएगा, मगर यह जांच का विषय है।
715 total views, 1 views today