दुर्गापुर मुखिया ने चलाया सफाई अभियान
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के दाँतू पंचायत के हसलता होलमा में प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने 16 मई को 15वें वित्त के तहत पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के हर कोने में ईमानदारी पूर्वक विकास कार्य किया जाएगा। साथ हीं पारदर्शिता के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी विकास कार्य होता हो उस जगह निगरानी प्रखंड स्तर से किया जाएगा, ताकि गलत काम क्षेत्र में नहीं हो। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के द्वारा यह राशि आवंटित की गई है। सड़क के निर्माण होने से आवागमन में रहिवासियों को दिक्कत नहीं होगी।
इस मौके पर स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक, पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। एक अन्य जानकारी के अनुसार 16 मई को कसमार प्रखंड के हद में दुर्गापुर मुखिया अमरेश कुमार महतो के नेतृत्व में पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।
इसे लेकर चारों तरफ साफ सफाई किया गया। इस अवसर पर मुखिया महतो ने कहा कि आसपास गंदगी साफ होने से बीमारी का माहौल कम होता है। इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
स्वच्छता पखवाड़ा में मुखिया पंचानन महतो, पंचायत समिति प्रतिनिधि सनातन महतो, वार्ड सदस्य संजू देवी, सविता देवी, निर्मला देवी, विनोद कुमार महतो, एसएसपीएल के सुशीला देवी आदि शामिल थे।
279 total views, 2 views today