प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घघाटन 15 जुलाई को बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने किया। मौके पर कई गणमान्य सहित दर्जनों फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।
प्रखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता (Football tournament) का आयोजन बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के करगली फुटबॉल ग्राउंड में किया जा रहा है। जिसमें रामरतन उच्च विद्यालय फुसरो, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह, कार्मेल स्कूल, अपग्रेडेड हाई स्कूल न्यू सिलेक्टेड डोरी, अपग्रेडेड हाई स्कूल अरमो, अपग्रेडेड हाई स्कूल बेरमो, अपग्रेडेड हाई स्कूल संडे बाजार, रामविलास हाई स्कूल बेरमो के बच्चे भाग ले रहे हैं।
खेल का शुभारंभ बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी के द्वारा किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में खेल प्रशिक्षक करगली फुटबॉल ग्राउंड अपूर्व लाल चक्रवर्ती उर्फ बुकू दा, खेल शिक्षक रामरतन उच्च विद्यालय अजीत कुमार, बेरमो प्रखंड के जीपीएस धीरेंद्र रजक, गजेंद्र वर्मा, अश्विनी कुमार पांडेय, भुनेश्वर तुरी, मधुसूदन चौधरी, अनामिका गुप्ता, सोनू कांत वर्मा आदि उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today