रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड प्रमुख़ नियोती कुमारी डे ने 11 अगस्त को अपने कार्यालय कक्ष में पंचायत सेवकों क़े साथ बैठक की। बैठक में पंचायत सेवकों को अपने पंचायत में ही जनता का काम को त्वरित निबटारे की लेकर विचार विमर्श की गई।
उक्त बैठक में प्रखंड प्रमुख ने कहा क़ि गरीब रहिवासी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक जाते हैँ। उनका समय पर काम नहीं हो पाता है। इसलिए सभी पंचायत सेवकों का दायित्व बनता है कि पंचायत स्तर से गरीब गुरबा का काम हो सके।
प्रमुख ने पंचायत में तीन दिन समय निर्धारित कर पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कर्मचारी, प्रज्ञा केंद्र संचालक को जनता को सही लाभ कैसे मिले, इसपर गहन चिंतन करने क़ी आवश्यकता पर बल दिया। प्रमुख ने कहा कि सबको सोच बदलने क़ी आवश्यकता है।
142 total views, 1 views today