प्रहरी संवाददाता/बोकारो। गोमियां के प्रखंड प्रमुख ने 12 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित एसडीओ कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंपा। यहां प्रमुख के साथ दर्जनों पंचायत समिति सदस्य शामिल थे।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख प्रमिला चोंड़े द्वारा बेरमो के अनुमंडलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि बीते माह 15 सितंबर को आयोजित प्रखंड कार्यकारिणी समिति की बैठक का उनके द्वारा वहिष्कार किया गया था।
जिसमें मांग की गयी थी कि प्रखंड कार्यालय में प्रत्येक माह ससमय प्रोटोकॉल के तहत बैठक बुलाने, बैठक में थाना प्रभारियों को भी शामिल करने तथा प्रोसीडिंग में लिए गये निर्णय का अनुपालन नहीं होना है।
पंसस निभा देवी ने बताया कि एसडीओ को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि तमाम पंसस एवं प्रमुख का आग्रह है कि अगली बैठक में स्वयं एसडीओ उपस्थित होकर सभी को दिशा निर्देश दें।
309 total views, 1 views today