माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का पुतला फुंका
मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में उजियारपुर प्रखंड में गेहूँ खरीदारी फर्जीबारे की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर भाकपा माले (Bhakpa Male) कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का पुतला फुंका।
भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में 20 जून को देसुआ महादेव स्थान परिसर में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा शाखा सचिव राम कॄपाल राय की अध्यक्षता में किया गया। आन्दोलनकारी सरकारी दर 1975 रूपये प्रति क्विंटल गेहूँ किसानों से खरीदारी करने, अबतक किसानों से खरीदारी क्यों नहीं इसका जबाब देने, सहकारिता विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग को लेकर उजियारपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का पुतला दहन किया।
मौके पर प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि सरकारी दर पर किसानों से गेहूँ की खरीदारी नहीं करने के कारण जहाँ किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है, वहीं बिचौलिया मालामाल हुए हैं। किसानों का आय दुगुना करने के सरकार के फैसले को सरकारी पदाधिकारियों ने ही धज्जियां उड़ा दिया। अधिकारी खुद बिचौलिया के गोद में बैठ कर किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सभा को पंसस फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, गंगा प्रसाद पासवान, निर्धन शर्मा, अर्जुन दास, शिव कुमार राय, चलितर महतो, संजीव पड़ित, मोहन पासवान सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।
249 total views, 1 views today