प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी के मौके पर बगोदर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (All India Student Association) (आइसा) का पहला प्रखंड सम्मेलन शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह स्मृति भवन में आयोजित किया गया।
सम्मेलन के पहले समूचे बगोदर बाजार में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने साम्प्रदीयकता विरोधी मार्च निकाला। मार्च में शामिल छात्रों ने स्थानीयता को 1932 खतियान को आधार बनाने की मांग किया।
सम्मेलन से 21-सदस्यीय प्रखंड कमिटी (Block Committee) निर्वाचित की गई, जिसमें सूरजदेव पासवान अध्यक्ष, इमरान नजीर और राजश्री को उपाध्यक्ष, विजय कुमार को सचिव तथा सुमन कुमारी और रीना कुमारी को सह सचिव चुना गया।
सम्मलेन में व्यापक छात्रों के बीच लोकतांत्रिक (Democratic) चेतना बढ़ाने और उनके अधिकारों को बुलंद करने के लिये संकल्प लिया गया।
मौके पर दिल्ली विवि आइसा (Aisa) नेता धनपाल, आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, आइसा प्रदेश अध्यक्ष सोहैल, आइसा राष्ट्रीय पार्षद विभा पुष्पा दीप, इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, भाकपा माले बगोदर प्रखंड सचिव पवन महतो समेत कई अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
489 total views, 1 views today