प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर की बेटी ने खेलो झारखंड के तहत प्रथम स्थान लाने के बाद बगोदर के साथ साथ गिरिडीह जिले का नाम रौशन किया है। इसे देखते हुए बगोदर के प्रखंड प्रमुख आशा राज ने प्रथम स्थान प्राप्त ट्विंकल कुमारी को 2 दिसंबर की सम्मानित किया।
बता दे कि, गिरिडीह जिला के हद में राजकीय बुनियादी विद्यालय बगोदर में खेलो झारखंड के अंतर्गत खेले गए खेल में पूरे गिरिडीह जिले में 600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बगोदर की बेटी ट्विंकल कुमारी के सम्मान के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित की गई।
इस मौके पर जरमुने पूर्वी मुखिया प्रमिला देवी, प्रखंड संसाधन केंद्र के बीपीओ गणेश मुखर्जी, सीआरपी बबलू कुमार, समाजसेवी एवं वार्ड सदस्य विश्वनाथ साहू, भीखी राम, संतोष होटल के मालिक संतोष, महिला प्राथमिक शिक्षक तथा शिक्षा महाविद्यालय के सभी व्याख्याता, कुणाल कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामदेव साव, प्रधानाध्यापक मंगल महतो मुख्य रूप से मौजूद थे।
बताया जाता है कि ट्विंकल को इस मुकाम तक पहुंचाने में सहयोगी शिक्षक नरेश ठाकुर, विराज साहू लीलावती कुमारी महतो, यशोदा, जीतन एवं बबीता नायक आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। वही कार्यक्रम द्वारा कक्षा एक एवं दो के बच्चों के बीच पोशाक वितरण भी किया गया।
सबों ने गिरिडीह जिले की शान ट्विंकल को शुभकामनाएं दी। साथ ही उसे राज्य स्तर पर सफल होने की भी कामना की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया गया।
269 total views, 1 views today