प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड प्रमुख ने बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को पत्र प्रेषित कर तेनु-बोकारो नहर की निविदा रद्द करने की मांग की है।
प्रखंड प्रमुख शारदा देवी द्वारा अपने पत्रांक-20-22/23 तिथि 24 नवंबर के तहत उप विकास आयुक्त बोकारो को पत्र प्रेषित कर विगत दिनों तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा तेनु-बोकारो नहर की मरम्मती के नाम पर निकाली गई निविदा को गलत बताते हुए पक्षपात का आरोप लगाया है।
प्रेषित पत्र के अनुसार एक दैनिक समाचार पत्र में 03/22-23 तिथि 11.11.22 के तहत जारी निविदा के विपत्रों को खरीदने के दौरान कुछ दबंग किस्म के संवेदकों द्वारा बीते 21 एवं 22 नवंबर को कुछ संवेदकों को निविदा खरीदने से रोका गया है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि अपने चहेते संवेदकों को ही निविदा खरीदाया गया है, जो उचित नहीं है।प्रखंड प्रमुख ने डीडीसी से उक्त निविदा को रद्द करते हुए नियत संगत तरीके से फिर से ऑनलाइन निविदा निकाले जाने की मांग की है।
206 total views, 1 views today