ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान (Golden Jubilee Ground) में आयोजित तेनुघाट प्रीमियर लीग मैच में 15 अप्रैल को ब्लाक बस्टर एकादश ने मितवन एकादश को 43 रनों से हराया।
ब्लाक बस्टर एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय यादव के शानदार 27 गेंदों में 62 रन और सौरभ सिंह के 16 गेंदों में 37 रन के बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 129 रन बनाए। मितवन एकादश की ओर से मीतू सिन्हा और कुलेश्वर यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
जवाबी पारी खेलते हुए मितवन एकादश की टीम शिवम कटरियार की घातक गेंदबाजी 2 ओवर में तीन विकेट और अविनाश के दो विकेट के सामने 10 ओवर में नौ विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। इस तरह ब्लॉक बस्टर इलेवन 43 रनों से मैच जीत लिया।
शानदार बल्लेबाजी को लेकर मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अजय यादव को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका हर्षित आर्यन एवं प्रभात कुमार, स्कोरर की भूमिका अनुभव झा और अनिकेत नंदन तथा कमेंटेटर की भूमिका सत्यम कटरियार ने निभाई। मैच के सफल संचालन में शिबू सिंह, विक्की यादव, अमन कुमार सिंह, कृष कुमार, पीयूष कुमार, दीपक यादव आदि ने निभाई।
L
226 total views, 1 views today