मतदाता सूचना पर्ची का शत प्रतिशत 18 तक वितरण करें सुनिश्चित-डीईओ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा आम चुनाव के तहत आगामी 25 मई को बोकारो जिला में गिरिडीह तथा धनबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है।
मतदान के सफल संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के समय प्रबंधन को बेहतर करने को लेकर बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव के निर्देश पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजर का विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर उनके कर्तव्य-दायित्व से पुनः अवगत कराया जाना है।
इस क्रम में 17 मई को डीईओ सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में न्याय सदन सभागार में बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजर के बीच विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जहां क्रम वार उनके कार्य एवं दायित्व के संबंध में विस्तार से बताया गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में बीएलओ व् बीएलओ सुपरवाइजरों का अहम रोल है। कहा कि सभी अपने कर्तव्य – दायित्व के निष्पादन में गंभीरता बरतें। उन्होंने सभी को अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं डेथ (एएसडी) मतदाताओं की सूची तैयार करने को कहा।
साथ हीं कहा कि सूची तैयार करने में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो, इसका ध्यान रखें। अब तक हुए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (मतदाता सूचना पर्ची) के संबंध में बताते हुए 18 मई तक शत प्रतिशत मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करना सुनिश्चित करने का उन्होंने निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की बात कहीं। उन्होंने समन्वय बनाकर मतदान केंद्रों में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं (फर्निचर, मेडिकल किट,व्हील चेयर आदि) को सुनिश्चित कराने, मतदान दिवस को उपलब्ध कराई जाने वाली राशि से शरबत/निंबू पानी आदि की व्यवस्था करने, केंद्र को आकर्षक रूप से सजावट करने का निर्देश दिया। साथ ही, ब्लैक एंड वाइट ईपीक कार्ड वाले मतदाता को भी चिन्हित कर सूची तैयार करने को कहा, ताकि आगे उनका रंगीन ईपीक कार्ड बनाया जा सके।
डीईओ सह उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्र पर बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। कोई भी अपने मन से किसी कार्य को नहीं करेगा। सभी मतदान केंद्रों की निगरानी होनी है। मतदान केंद्र का वेब-कास्टिंग होना है। कई केंद्रों पर माईक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इसलिए कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने चुनाव कार्य को लेकर बीएलओ/बीएलओ सुपवरवाइजर को मिलने वाले मानदेय के संबंध में जानकारी दी। मतदान के दौरान समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ/बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित करने की भी बात कही।
इससे पूर्व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एलआरडीसी प्रभाष दत्ता ने बीएलओ व् बीएलओ सुपरवाइजरों को उनके कार्य, कर्तव्य/दायित्व के संबंध में विस्तार से बताया। कहा कि अगर किसी मतदाता के पास ईपीक नहीं है, तो वह कौन से 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों को दिखाकर मतदान कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी।
मतदान केंद्र को स्वच्छ सुंदर रखने/बनाने, वोलेंटियर के माध्यम से कतार प्रबंधन कराने, ससमय वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण करने आदि के संबंध में विस्तार से बताया।
मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल सह एएमसी सौरव कुमार भुवानिया, निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कुमार कनिष्क, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा आदि उपस्थित थे।
115 total views, 1 views today